Blog

स्वतंत्र भारत : संघर्ष से स्वर्णिम भविष्य तक

 

👆🏿ओज और जोश से भरी रचनाओं को सुनें और वीर रस में डूब जाएं।

लंबी पराधीनता के बाद भारत को 15 अगस्त 1947 के दिन स्वतंत्रता का वरदान मिला। 15 अगस्त एक राष्ट्रीय अवकाश है। यह दिन प्रत्येक नागरिक को वीर स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किये गए बलिदान को याद करके मनाना चाहिए।

कोई भी देश हो सभी के लिए स्वतंत्रता का बहुत मूल्य होता है। स्वतंत्रता, जो सभी देशवासियों को अपनी शर्तों पर जीने की सुविधा देती है, उन्हें वह सब कुछ करने का अधिकार देती है, जो वे करना चाहते हैं, परंतु यह स्वतंत्रता उस समय अभिशाप बन जाती है, जब राष्ट्र जीवन के संचालन के लिए आवश्यक नियम भी नजरअंदाज कर दिए जाएं।

हमारे देश में भी अब एक ऐसी सोच विकसित हो गई है, जिसमें अपने ही देश की कमियों और बुराइयों के सिवा किसी को और कुछ दिखता ही नहीं, परंतु हमें यह नही भूलना चाहिए कि यदि हमें अपनी अखंडता को खंडित होने से बचाना है तो स्वयं को “एक” रखने की ओर प्रयास करना होगा।

अतः आज जब हम अपना 78 वां स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) मना रहे हैं तो सिर्फ इसे एक समारोह या उत्सव तक ही न सीमित रखें, वरन यह संकल्प लें कि सदैव देश हित में संलग्न रहेंगे और अपने कृत्यों से देश को विश्व स्तर पर ले जाने का पुरजोर प्रयास करेंगे न कि ऐसा कुछ हमसे हो जिससे कि विश्व-पटल पर हमारा सर शर्म से झुके।

इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हमने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चुभन के पटल पर एक ऐसे कवि को आमंत्रित किया, जिनका नाम लेते ही वीर रस की बात हमारे दिमाग मे स्वाभाविक रूप से आ जाती है। आप हैं ज्ञानेंद्र जी, जिन्होंने अहिन्दी भाषी क्षेत्र में अपने आप को स्थापित किया। मुझे ऐसा लगता है कि दक्षिण भारत के गिने चुने वीर रस के कवियों में आपका नाम आता है। ज्ञानेंद्र जी की रचनाएं हमें प्रेरित करती हैं कि हम अपने भारतीय होने पर गर्व करें।

हमारे साथ अजय “आवारा” जी भी होंगे, जिनसे आप सब भली भांति परिचित हैं। अजय जी न केवल कवि हैं, बल्कि एक चिंतक विश्लेषक भी हैं। उनकी अपनी एक शैली ही है कि वे सदैव दर्शकों – पाठकों के समक्ष कुछ प्रश्न रख कर जाते हैं, जिससे कि वे उन प्रश्नों के उत्तर ढूंढें। आज के कार्यक्रम में भी कुछ प्रश्न उठाए गए, कुछ के उत्तर दोनों विद्वान कवियों ने देने का प्रयास किया तो वहीं कुछ प्रश्न ऐसे भी रहे जिनके उत्तर शायद अभी मिल नही पा रहे, तो हमें अपने देश की एकता और अखंडता को कायम रखते हुए, उन सभी प्रश्नों के उत्तर ढूंढने हैं और देश को आगे और आगे और आगे ले जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top